Unnao case: पीड़ित लड़की की हालत बेहद नाजुक, बचने के चांस... | वनइंडिया हिन्दी

2019-12-06 1,706

Medical Superintendent of Safdarjung Hospital, Dr. Sunil Gupta said that with 90% burns, it is very difficult to save the patient. Her brain is working but she is not conscious, we are giving our best, after 90% burns it’s very difficult, whole department is working tirelessly, if she survives for 72 hours, chances would be better,” said Dr. Sunil Gupta. The survivor was set ablaze, was brought to Safdarjung Hospital in Delhi for medical treatment by an air ambulance on December 05.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दी गई पीड़िता का दिल्ली के अस्पताल में किया जा रहा है। उसे गुरुवार देर शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। शुक्रवार को अस्पताल ने इस पर मेडिकल बुलेटिन जारी किया। जिसमें डॉक्टर का कहना है कि पी‌ड़िता की हालत लगातार गिरती जा रही है जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि पीड़ित युवती के बचने के चांस बहुत कम हैं।

#Unnaovictim #Unnaocase #medicalbulletin

Videos similaires